hi_tn/ezk/02/01.md

1.6 KiB

सामान्‍य जानकारी।

यहेजकेल ने अपने दर्षण का वर्णन करना जा़री रखा।

उसने मुझसे कहा।

जो एक व्‍यक्‍ति के समान दिखता था, वह “आत्‍मा“ नहीं था।

आत्मा

एक आत्‍मा या हवा।

मनुष्य के सन्तान।

मनुष्य का पुत्र या मानवता का पुत्र। परमेश्‍वर ने यहेयकेल को बुलाया कि वह इस बात पर जोर दे कि वह एक इन्सान है। परमेश्‍वर सर्वशक्‍तिमान और हमेशा के लिए है लेकिन लोग ऐसे नहीं हैं। नाशवान मनुष्‍य या मनुष्‍य ।

इस्राएलियों के पास अर्थात् बलवा करनेवाली जाति।

यह दोनो वाक्‍य एक ही जाती के लोगो को दर्शातें हैं।इस्राएलियों को जो बलवा करनेवाले है।

आज के दिन तक।

इसका अर्थ यह है कि इस्राएली लोग लगातार परमेश्‍वर की आज्ञाओं का उल्लंघन करते आ रहे थे। “अभी तक भी” या आज भी।