hi_tn/ezk/01/01.md

2.8 KiB

तीसवें वर्ष मे।

यह यहेजकेल की जिन्‍दगी का तीसवाँ वर्ष था।

चौथे महीने के पाँचवें दिन।

“चौथे महीने के पाँचवें दिन“ यह यहूदियों के कैलेंडर का चौथा महीना है, और पाँचवा दिन पक्ष्चिमी कैलेंडर में जून के अन्‍त में है।

ऐसा हुआ।

यह वाक्‍य यहाँ पर कहानी की महत्‍वपूर्ण घटना को चिन्हित करने के लिए इस्‍तेमाल किया गया है।

मैं बन्दियों के बीच था।

शब्‍द “मैं“ यहाँ पर यहेजकेल को दर्शा रहा है। मैं उनमें से एक बन्‍दी था।

मैंने परमेश्‍वर के दर्शन पाए।

परमेश्‍वर ने मुझे एक असामान्‍य चीज दिखाई।

यहोयाकीन राजा की बँधुआई के पाँचवें वर्ष।

पूरी किताब में यहेजकेल ने अपनी भविष्‍यवानियों को जब बाबेल के लोग, यहोयाकीन को यरूशलेम छोड़ने के लिए मजबूर करते थे उन तारीकों में किया करता है।

यहेजकेल... वहीं प्रगट हुई।

मुझे यहेजकेल को… यहेजकेल पर प्रगट हुई।

यहोवा का वचन यहेजकेल के पास पहुँचा।

यहोवा का वचन यहेजकेल पर ज़ोर से पहुँचा।

बूजी।

वह एक पुरुष का नाम है।

कबार नदी।

यह वह नदी है जिसको कसदियों के लोगो ने अपने बगीचों को पानी देने के लिए खोदा था।

यहोवा की शक्ति उस पर वहीं प्रगट हुई।

यहोवा उसको नियंत्रित कर रहा था।

यहोवा।

यह परमेश्वर का नाम है जो उसने पुराने नियम में अपने लोगों के सामने प्रकट किया था।