hi_tn/exo/39/32.md

1.5 KiB

सामानय जानकारी:

बसलेल कार्य दल मे याजक के वस्‍त्र बनाना जारी रखता है जैसे उसे आज्ञा मिली थी।(35:4) और (35:10)

मिलापवाले तम्बू के निवास का सब काम समाप्त हुआ।इस्राएलियों ने उसी के अनुसार किया।

यह स्पष्ट रुप में कहा जा सकता है कि “बैठक का तम्‍बू“ और “तम्‍बू“ एक ही बात है “तो इस्राएल के लोगों ने निवासस्थान पर सारा काम पूरा कर लिया था”।

घुंडियाँ,

पर्दे को एक साथ रखने के लिए घुड़ियाँ मे लूप फिट बैठते हैं।(26:4)

कुर्सियाँ

ये भारी वस्तुएँ हैं जो ज़मीन पर टिकी रहती हैं और वस्तु को चलने से रोकती हैं।(25:31)

प्रायश्चित का ढकना;

यह ढ़कन सन्‍दूक के सिर पर बैठता है,यहां पर प्रायश्चित की पेशकश की गई थी।(25:15)