hi_tn/exo/32/33.md

1.8 KiB

उसी का नाम मैं अपनी पुस्तक में से काट दूँगा।

यह वाक्‍यांश उस व्‍यकति के नाम को दर्शाता है जिस का “नाम मै आपनी पुस्‍तक से मिटा दूंगा”।

अपनी पुस्तक।

यह यहोवा की पुस्तक को संदर्भित करता है जिसे मूसा ने 32:30 में कहा था।

परन्तु जिस दिन मैं दण्ड देने लगूँगा उस दिन उनको इस पाप का भी दण्ड दूँगा

जिस दिन परमेश्‍वर उन्हें सज़ा देने का फैसला करता है, उस दिन यह साफ हो जाएगा कि परमेश्वर ही उन पर भरोसा करता है।

यहोवा ने उन लोगों पर विपत्ति भेजी

यह विपत्ति एक गंभीर बीमारी हो सकती है जैसे “यहोवा ने लोगो को बहुत बीमार कर दिया”।

हारून के बनाए हुए बछड़े को उन्हीं ने बनवाया था।

हालाँकि हारून ने बछड़ा बनाया था, फिर भी लोग इसलिए दोषी थे क्योंकि उन्होंने हारून से ऐसा करने के लिए कहा था कि “हारून बछड़ा बना दे”।