hi_tn/exo/32/12.md

2.1 KiB

सामानय जानकारी

मूसा परमेश्‍वर के साथ तर्क जारी रखता है कि इस्राएल को नष्ट नहीं करना चाहिऐ।

मिस्री लोग यह क्यों कहने पाएँ, ‘वह उनको बुरे अभिप्राय से……धरती पर से मिटा डालने की मनसा से निकाल ले गया?

मूसा ने इस सवाल का इस्तेमाल करके परमेश्वर को मनाने की कोशिश की कि वह अपने लोगों को नाश न करे यदि “आप अपने लोगों को नष्ट, मिस्री कह सकते हैं, 'वह उन्हें बाहर का नेतृत्व किया ... उन्हें पृथ्वी के चेहरे से नष्ट करने के लिए“।

धरती पर से

“पृथ्वी की सतह से“।

तू अपने भड़के हुए कोप को शान्त कर,

"अपने जलते क्रोध को बंद करो“।

अपने भड़के हुए कोप

"आपका भयानक गुस्सा"

अपने दास अब्राहम,

“अब्राहम को याद रखें“।

शपथ खाकर

“कसम खाई”

वह उसके अधिकारी सदैव बने रहें’।

परमेश्‍वर उनकें बारे मे बोलता है, जो उस देश को अपने पास रखना चाहते हैं मानो वे उसे विरासत में प्राप्त करेंगे जैसे कि “वह हमेशा के लिऐ इस के अधिकारी बनना चाहते हो”।