hi_tn/exo/32/09.md

2.0 KiB

मैंने इन लोगों को देखा

यहाँ यहोवा उन लोगो को जानने की तूलना करतए है कि “मै उन लोगो को जानता हूँ”।

वे हठीले हैं

जिद्दी लोग।

अब मुझे

इस “अब” शब्‍द का उपयोग यह बताने के लिऐ किया जाता है कि यहोवा मूसा को बता रहा था कि वह लोगो के लिऐ अब कया करेगा।

मेरा कोप उन पर भड़क उठा है जिससे मैं उन्हें भस्म करूँ

यहोवा अपने क्रोध की बात करता है कि अगर यह एक आग होता तो गर्म होकर जला सकता था अब “मैं उनसे बेहद नाराज हूँ”।

तुझ से

यह शब्‍द “तू” मुसा को दर्शाता है।

तेरा कोप अपनी प्रजा पर क्यों भड़का है

मूसा ने इस सवाल का इस्तेमाल किया और यह समझाने की कोशिश की कि यहोवा अपने लोगों से इतना गुस्सा न हो ऐसे ही “आपने लोगो को आपने गुस्‍से मे जला मत देना”

बड़े सामर्थ्य और बलवन्त हाथ

यह दोनो वाक्‍यांश सामान है।

बलवन्त हाथ

यह शब्‍द “हाथ” उन चिजो को दर्शाता है जो परमेश्‍वर ने की थी जैसे कि “और शक्‍तिशाली बाते”।