hi_tn/exo/31/06.md

1.7 KiB

सामानय जानकारी

यहोवा ने मूसा से बात करना जारी रखा।

ओहोलीआब……अहीसामाक

यह पुरूषो के नाम है।

जितने बुद्धिमान हैं उन सभी के हृदय में मैं बुद्धि देता हूँ,

परमेश्‍वर लोगों को ऐसी चीज़ें बनाने की बात करता है जैसे कि वह अपने हृदयों में काबिलीयत डाल रहा हो कि मैंने उन सभी को कौशल दिया है जो बुद्धिमान हैं।

मिलापवाले तम्बू,

यह निवासस्‍थान का दूसरा नाम है।(27:20)

साक्षीपत्र का सन्दूक

यह स्‍पष्‍ट रुप मे कहा जा सकता है कि वही संन्‍दूक सीने में है जिस मे आज्ञाये हो।(26:31)

प्रायश्चितवाला ढकना,

यह एक ढ़कन है जो संन्‍दुक के ऊपर बैठा है यहाँ पर प्रायश्चितवाला चढ़ाया जाता है।(25:15)

धूपवेदी,

“धूप जलाने के लिऐ बदल रहा है”।

धूपवेदी,

“जिस चढ़वे को जला दिया गया हो”।