hi_tn/exo/29/31.md

1.4 KiB

समान्‍य जानकारी।

यहोवा ने मूसा से बाते करना जारी रखा।

याजक के संस्कार के लिए मेढ़ा।

वह मेढ़ा जो तुम्‍हने याजक के संस्‍कार के समय मारा था।

पवित्रस्‍थान में।

यह उन पवित्रस्‍थानो के जैसा नही है जो बाकी पवित्रस्‍थानो के बाहर होति है,यह आंगन के अन्‍दर कोई जगहा को ही दर्षाता है।अर्थात मिलापवाले तम्‍बू के द्वार के पास।

मिलापवाला तम्बू ।

यह निवास स्‍थान का दुसरा नाम है।

जो दिया जाए।

अर्थात जिसका तुमने बलिदान दिया।

उन्हें न खाने पाए।

इसका यह अर्थ है कि कोई भी उसे ना खाँए।

क्योंकि वे पवित्र होंगे।

क्योंकि तुमने उसे मेरे लिए पवित्र किया है।