hi_tn/exo/29/08.md

32 lines
1.4 KiB
Markdown

# समान्‍य जानकारी।
यहोवा ने मूसा से बाते करना जारी रखा।
# उसके पुत्रों को समीप लाया।
हारून के पुत्रों को लाओ।
# अंगरखे।
वह अंगरखा जिसपे बहुत अदबुत बनावट बनी हो।
# कमरबन्द।
वह एक कपड़े का टुकड़ा है जुसे लोग अपनी कमड़ के पास या अपनी शाती पे लपेटते है।
# टोपियाँ।
वह एक बारीक कपड़े की सजाई हुई पट्टी है जो आँखो के उपर सिर के चारो ओर पहनी जाती है।
# याजक के पद।
याजक होने के कार्य।
# उनका हक़ रहे।
याजक होने के कार्य हारून के साथ-साथ उसके वंशजो के भी होंगे। अत: वह कार्य हारून और उसके वंशज दोनो के हो।
# सदा कि विधी।
वह विधि जो कभी बन्‍द ना होगी।