hi_tn/exo/28/10.md

1.2 KiB

समान्‍य जानकारी।

यहोवा ने मुसा को यह बताना जारी रखा की लोगो को क्‍या करना है।

मणि गढ़नेवाले के काम के समान जैसे छापा खोदा जाता है।

अर्थात वैसे ही जैसे एक व्यक्ति एक मुहर पर नक्‍काशी करता है।

गढ़नेवाला।

वह व्‍यक्‍ति जो बनावटो को सख्‍ंत चिजो पर जैसे लकड़ी, पत्‍थर और लोहे पर ढ़ालता है।

छापा।

वह एक गुढ़वाया हुआ पत्थर जो किसी मोम कि मुहर मे एक बनावट शापने के लिए इस्‍तेमाल किया जाता है।

जड़वा देना।

वह लोहे का एक टूकड़ा है जो पत्‍थर को एपोद के उपर बनाए रखने में मदद करता है।