hi_tn/exo/27/20.md

950 B

समान्‍य जानकरी।

यहोवा ने मुसा को यह बताना जारी रखा की लोगो को क्‍या करना है।

मिलापवाला तम्बू।

यह निवास स्‍थान का दुसरा नाम है।

साक्षीपत्र की वेदी।

यह वह छाती है जिसमें पत्थर के पवित्र पट्टियाँ हैं, जिस पर याहवे ने अपनी आज्ञाएँ लिखी थीं।

यह विधि इस्राएलियों की पीढ़ियों के लिये सदैव बनी रहेगी।

मैं यह चाहता हूँ कि यह विधि इस्राएली आने वाली पीढ़ियों तक करते रहे।