hi_tn/exo/27/17.md

1.2 KiB

समान्‍य जानकारी।

यहोवा ने मुसा को यह बताना जारी रखा की लोगो को क्‍या करना है।

सौ हाथ।

100 हाथ।, एक हाथ 46 सेंटीमिटर का होता है।

पर्दें बटी हुई सूक्ष्म सनी के कपड़े की बने।

यह वह कपड़ा है जो किसी एक अच्‍छे धगे को मड़ोर मड़ोर कर एक मजबुत धागा बनाकर उसका कपड़ा बनाए।

निवास के सब खूँटे और आँगन के भी सब खूँटे पीतल ही के हों।

अर्थात कनात के सब खूँटो को और आँगन के सब खूँटो को पीतल के बनाना।

कनात के खूँटे।

वह लकड़ी और लोहे के तेजधार टुकड़े होते है जिन्‍हें कनात कि रक्षा के लिए लगाया जाता है।