hi_tn/exo/27/14.md

2.1 KiB

समान्‍य जानकारी।

यहोवा ने मुसा को यह बताना जारी रखा की लोगो को क्‍या करना है।

पर्दे हों।

यह एक बड़ा परदा है जो कपड़े से बना है।

खम्भे।

ये लकड़ी के मजबूत टुकड़े थे जो सीधे ऊपर की ओर थे और सहारे के रूप में इस्तेमाल किए गए थे।

खाने।

एक लकड़ी का मजबूत टुकड़ा जिसे सिधा खड़ा किया जाता है और जिसका उपयोग सहारे के लिए किया जाता है।

पन्द्रह हाथ।

7 मिटर।

आँगन के द्वार के लिये एक परदा बनवाना,जो बीस हाथ का हो।

अर्थात तुम आँगन के द्वार के लिये एक परदा बनवाना जिसकी लम्भा‍ई 20 हाथ की हो।

एक परदा बनवाना... जो सूक्ष्म सनी के कपड़े का हो और जिसपे कामदार बना हुआ हो।

अर्थात तुम लोग एक परदा बनाना... जो सूक्ष्म सनी के कपड़े का हो और उस पर कडाई का काम किया हो।

नीले, बैंगनी और लाल रंग का कपड़ा और बटी हुई सूक्ष्म सनी का कपड़ा।

नीले, बैंगनी और लाल रंग है जो कपड़े को रंगने के लिए इस्‍तेमाल किए जाते है।

कारिगर।

वह आदमी जो कपड़े पर एक अद्‍बुत बनावट बुणे।