hi_tn/exo/27/07.md

1.1 KiB

समान्‍य जानकारी।

यहोवा ने मुसा को यह बताना जारी रखा की लोगो को क्‍या करना चाहिए।

डंडे कड़ों में डाले जाएँ, कि जब-जब वेदी उठाई जाए तब वे उसकी दोनों ओर पर रहें।

अर्थात तुम डंडो को कड़ों में डाल देना और उनको वेदी के दोनो तरफ लगाना कि वह असानी से उठाई जा सके।

तख्तों।

लकड़ी का एक लम्‍भा स्‍पाट टुकड़ा जो बीर्ड की तुलना में मोटा होता है।

जैसी वह इस पर्वत पर तुझे दिखाई गई है।

अर्थात जैसा मेने तुझको उस पर्वत पर दिखाया था।