hi_tn/exo/26/22.md

1.2 KiB

समान्‍य जानकारी।

यहोवा ने मुसा यह बताना जारी रखा की लोगो को क्‍या करना है।

ये नीचे से दो-दो भाग के हों लेकिन ऊपर के सिरे तक एक-एक कड़े में मिलाये जाएँ।

इसका यह अर्थ है कि उनको निचे से तो अलग अलग रखना लेकिन उपर से उन्‍हे जोड़े रखना।

चाँदी के आधार।

यह वह खंड है जिनमे उन तख्‍तों को उनकी जगह में बनाए रखने के लिए छेद है।

और आठ तख्ते हों।

कुल।

अर्थात्।

इसका अर्थ यह है कि जो कुछ उन पहले दो तख्‍तो को बनाने के लीए कहा गया था वैसा ही बाकी तख्‍तो के साथ भी करना।