hi_tn/exo/26/01.md

2.0 KiB

समान्‍य जानकारी।

यहोवा ने मुसा यह बताना जारी रखा की लोगो को क्‍या करना है।

तुम उसे बनाना।

यहाँ पे यहोवा मूसा से बात कर रहे है और बह आशा रखते है कि जैसे वह मूसा को काम बता रहे है मूसा भी वैसे ही लोगो से कराएगा,और यहाँ पे मूसा अकेला ही जिमेदार इनसान है जो सारे काम को देख रहा है कि वह सही डंग से हो।

परदे।

यह एक बहुत बड़ा कपड़ा है जुसका इस्‍तमाल दिवारो को ढापने ओर उनको निवास-स्‍थान को अलग करने को लीए किया जाता है।

लाल रंग के कपड़े।

वह रूई का कपड़ा जो लाल रंग में रंगा गया हो।

कारीगर।

वह व्‍यक्‍ति जो हाथो से बहुत सुन्‍दर चिजे बनाने में माहिर हो।

अट्ठाईस हाथ... चार हाथ।

8 हाथ... 4 हाथ। एक हाथ 46 सेंटीमीटर है।

पाँच परदे एक दूसरे से जुड़े हुए हों... वे भी एक दूसरे से जुड़े हुए हों।

अर्थात पांच परदो को एक साथ सिल दो ताकि वह एक गुट हो जाए और वैसा ही बाकी के पांचन परदो को भी सिल दो कि दुसरा गुट बन जाँए।