hi_tn/exo/24/16.md

974 B

यहोवा का तेज।

इसका अर्थ है एक चमकदार रोशनी जो परमेश्‍वऱ कि मौजूदगी को दर्षाती है।

प्रचण्ड आग सा

इसका यह मतलब है कि यहोवा का तेज इतना बड़ा था कि वह एक चमकिले आग के गोले कि तरह प्रकट होता है। अत: एक बड़ी आग के जलने कि तरह।

इस्राएलियों की दृष्टि में।

यहाँ पे दृष्टि शब्‍द इस्टराएलियों के विचारो को दर्षा रही है की उन्‍होने क्‍या देखा।

चालीस दिन और चालीस रात।

40 दिन और 40 राते।