hi_tn/exo/24/09.md

1.2 KiB

नादाब, अबीहू।

यह पुरषों के नाम है।

चरणों के तले।

यहाँ पे परमेश्‍वर कि बात हो रही है।

नीलमणि का चबूतरा।

एक चबूतरा जो नीले रंग के पत्थर जिसका ना नीलमणि है उसका बना हो।

चबूतरा।

चलने और सवारी के लिए एक सखत सतह।

नीलमणि।

यह एक भहूमुल्‍य पत्थर है जो रंग में निला हो।

जो आकाश के तुल्य ही स्वच्छ था।

इसका यह अर्थ है कि जब आकाश में बादल ना हो।

परमेश्‍वर ने इस्राएलियों के प्रधानों पर हाथ न बढ़ाया।

इस वाक्‍य क यह अर्थ है कि परमेश्‍वर ने इस्राएली प्रधानो को कोई नुकसान ना पहुँचाया।