hi_tn/exo/22/01.md

2.4 KiB

समान्‍य जानकारी।

यहोवा ने मुसा द्वारा इस्राएली लोगो को उपने कानून बताँना जाड़ी रखा।

यदि चोर पकड़ा जाए।

अगर किसी को चोर मिल जाए

सेंध लगाते हुए।

जोर का इस्‍तेमाल करके किसी घर में घुसना।

उस पर ऐसी मार पड़े कि वह मर जाए।

यदि कोई भी चोर कि ऐसा मारे की वह मर जाए।

तो उसके खून का दोष न लगे।

कोई भी उसे मारने में दोषी ना ठहरेगा।

यदि चोर के सेंध लगाने से पहले सुर्य निकल आए।

यदि चोर के घर में घुसने से पहले रोशनी हो जाए।

उसके खून का दोष उसे मारने वाले व्‍यक्‍ति पर लगे।

जिस किसी व्‍यक्‍ति ने उसे मारा हो वह व्‍यक्‍ति उसे मारने जुरम में दोषी ठहरेगा।

वह हानि को भर दे।

उसे सब चुराई हुई चिजो के लिए भुगतान करना होगा।

तो वह अपनी चोरी के कारण बेच दिया जाए।

इसका यह अर्थ है कि लोग चोरी की गई चिंजो के भुगतन के तोर पे उसे दास के तोर पे किसी को बेच दे।

यदि चुराया हुआ बैल, या गदहा, या भेड़ या बकरी उसके हाथ में जीवित पाई जाए।

इसका यह अर्थ है कि यदि उसके पास अभी तक चुराए हूए जानवर जीवित हो।

उसका दूना भर दे।

उसको एक चुराए हुए जानवर के बदले दो जानवर देने होंगे।