hi_tn/exo/21/02.md

1.1 KiB

समान्य जानकारी।

यहोवा ने मुसा द्वारा इस्राएली लोगो को उपने कानून बताँना जारी रखा।

यदि वह अकेला आया हो, तो अकेला ही चला जाए।

इस वाक्‍य का यह अर्थ है कि यदि वह दास अकेला आए और शादिशुदा ना हो और अगर वे अपने दासतव्‍य के समय शादी कर ले तो उसका मालिक उसे तो छौड़ देगा पर उसकी पतनी को रख लेगा।

वह अकेला आया हो।

अकेला या पत्नि के बीना।

यदि पत्‍नी सहित आया हो।

इसका यह अर्थ है कि यदि उसने दासतव्‍य में आने से पहले शादि कि हो और या शादिशुदा आया हों।