hi_tn/exo/18/24.md

1.0 KiB

लोगों के ऊपर

मूसा लोगों के आगुओ को लिखते हैं जैसे कि वे एक शरीर के सिर थे जैसे "लोगों के आगु”.

गुणी पुरुष

यह स्‍पष्ट रुप मे कहा जा सकता है जो व्‍यक्‍ति काम करने के लिऐ सक्षम हो जैसे "पुरुषों जो न्याय करने में सक्षम थे"।

जो मुकद्दमा कठिन होता उसे तो वे मूसा के पास ले आते थे,

लेखक मूसा को उन मुश्‍किल मामलो को सामने लाने की बात करता है ताकि “मूसा इन मुश्‍किल मामलो से न्‍याय दिला सके”।

छोटे मुकद्दमों

"आसान मामलों"।