hi_tn/exo/18/12.md

3.4 KiB

होमबलि

होमबलि का अर्थ यह है कि वह बलिदान जो अग्‍नि को दिया गया हो। यह बलिदान पापो के प्रायश्‍चित का बलिदान कहलाता था।जो लोग परमेश्‍वर के सामने मिलाप के तंम्‍बू मे जगवेदी पर चढ़ाते थे। जो जानवर इस बलि के लिऐ चॢ़ढ़ाऐ जाते थे वह भेंड या बक्‍रिया, बैल और पक्षी हुआ करते थे। चमड़ी कि छोड़कर बलि का सारा हिंसा जलाया जाता था और चमड़ी या खाल याजक को दी जाती थी। परमेश्‍वर ने यहूदियों को एक दिन में दो बार वह होमबलि चड़ाने का हुकम दिया था।

होमबलि(बलिदान)

बाइबल मे बलिदान परमेश्‍वर के सामने चढ़ाऐ उन विशेष उपहारो को दर्शाता है। जो उन्‍होने यहोवा की उपासना मे चढ़ाऐ।लोग झुठे देवताओं को भी बलिदान चढ़ाते है। बलिदान शब्‍द का यह अर्थ है कि हर कोइ चीज जो भेट में दी गई हो। यहोवा को चढ़ाऐ जाने वाले बलिदान परमेश्‍र द्वारा नियुक्‍त थे।

हारून

हारून मुसा का बड़ा भाई था। हारून इस्राएली लोगो के लिऐ पहला महायाजक भी था। हारून ने इस्राएलियों को फ़िरोन की कैद से छुड़ाने के लिऐ मुसा की मदद की और उसके लिऐ बोला। जब इस्राएली जंगल मे से गुजर रहे थे तब हारुन ने उपासना करने के लिऐ मुर्ती बनाकर परमेश्‍वर के विरुध पाप किया। और परमेश्‍वर ने हारुन और इस की वंशज को इस्राएली लोगो का याजक होने के लिऐ नियुक्‍त किया।

पुरनियों

पुरनी वह पुरुष थे जो आतमिक और संसारिक जिमीदारियों को परमेश्‍वर के लोगो मे निभाते थे। पुरनी शब्‍द का अर्थ यह है कि पुरनी बूढे होते थे।उनकी आयु और अनुभव मे माहिर होते थे। पराने नियम के पुरनी लोग सामाजिक विधियों और मूसा के कानूनो को चलाने मे मददगार होते थे।