hi_tn/exo/15/17.md

1.8 KiB

तू उन्हें पहुँचाकर

यहाँ स्‍पष्‍ट रुप मे कहा जा सकता कि परमेश्‍वर उन्‍हे यहाँ लाऐगे,मुसा ने कनान मे पहले ही कुछ भाषाऐ लाने कि कोशिश की थी।

पहाड़ पर बसाएगा,

मुसा परमेश्‍वर के बारे मे कहता है कि वह हमको रहने के लिऐ जगह देता है और पृथवी पर लगाने के लिऐ पेड़ देता है जैसे “ उन्‍हें पहाड़ पर बसाऐगा“।

अपने निज भागवाले पहाड़

यह कनान देश के सियोन पर्वत को दर्शाता है।

अपने निज भागवाले

मूसा परमेश्‍वर के बारे में बात करता है जो अपने लोगों को हमेशा के लिए पहाड़ देने का वादा करता है जैसे कि वह उन्हें विरासत के रूप में दे रहा है जैसे “कि तुम उन्हें एक विरासत के रूप में दिया है“।

तूने आप ही स्थिर किया है।

यह वाक्‍यांश “तुम्‍हारे हाथ” परमेश्‍वर की शक्‍ति को दर्शाता है कि “जो आपने आपनी शक्‍ति से बनाया”।