hi_tn/exo/15/16.md

960 B

जोडने वाला वाक्‍य:

मूसा नियंत्रण गाता है कि जब दूसरी जाती के लोग परमेश्‍वर के लोगो के देखेगे तो उन्‍हें कया महसूस होगा।

उनमें डर और घबराहट समा जाएगा;

इन दो शब्‍दो का अर्थ है कि डर उन पर पड़ेगा।

घबराहट

अध्‍कितम भय।

तेरी बाँह के प्रताप से

परमेश्‍वर का हाथ उनकी महान शक्‍ति को दिखाता है जो “कि महान शक्‍ति है”।

वे पत्थर के समान अबोल होंगे,

“वह पत्‍थर की तरह चूप रहे”।