hi_tn/exo/15/14.md

963 B

काँप

इसका अर्थ तुम डर के साथ हिल रहे हो।

पलिश्तियों के प्राणों के लाले पड़ जाएँगे

मूसा आतंक की बात करता है जैसे कि यह एक व्यक्ति है जो जबरदस्ती किसी को भी पकड़ लेता हूँ और उन्हें बहुत डरा देता हूँ जैसे “पहिलिशिया के निवासियों को डराया होगा“।

पिघल जाएँगे

मूसा कहता है पिघलने के मार्ग मे लोग आपने डर से कमजोर होने की बात करते है कि वह “डर से कमजोर और बेहोश हि हेओ जाऐगे”।