hi_tn/exo/15/12.md

959 B

दाहिना हाथ

यह वाक्‍य “दाहिना हाथ “ परमेश्‍वर की शक्‍ति को दर्शाता है कि “कि तेरी शक्‍ति के साथ”।

तूने अपना दाहिना हाथ बढ़ाया,

मूसा परमेश्‍वर के बारे मे बोलता है जिसके कारण कुछ ऐसा होता है कि मानों परमेश्‍वर आपने हाथों से बाहर आऐ जैसे “आपनी मजबूत शक्‍ति के साथ ऐसा किया”।

पृथ्वी ने उनको निगल लिया है

मूसा पृथवी को ऐसे बताता है जैसे मानों वह उसे मूहँ से निगल सकती हो।