hi_tn/exo/15/06.md

2.7 KiB

तेरा दाहिना हाथ,यहोवा,शक्ति में महाप्रतापी हुआ हे

मूसा परमेश्‍वर की बात करता है मानो परमेश्‍वर के दाहिने हाथ मे परमेश्‍वर की शक्ति या उन चीज़ों का उल्लेख करता है जो परमेश्‍वर शक्तिशाली रूप से करता है जैसे “ यह यहोवा, आपकी शक्‍ति गौरवशाली है”।

तेरा दाहिना हाथ शत्रु को चकनाचूर कर देता है

मूसा परमेश्‍वर की बात करता है मानो परमेश्वर के दाहिने हाथ मे भगवान की शक्ति को दर्शाता है कि “यहोवा तुम्हारी शक्ति ने दुश्मन को चूर-चूर कर दिया है"।

शत्रु को चकनाचूर कर देता है

मूसा दुश्मन की बात करता है जैसे कि वह नाजुक हो और कांच या मिट्टी के बर्तनों की तरह टूट सकता है जैसे “पूरी तरह से दुश्मन को नष्ट कर दिया हो”।

विरोधियों को अपने महाप्रताप से गिरा देता है;

परमेश्वर के खिलाफ बगावत करने की बात की जाती है, क्योंकि वह उसके खिलाफ खड़ा होता है जो “लोग आप के खिलाफ विद्रोह किया“।

तू अपना कोप भड़काता,

मूसा परमेश्वर के क्रोध की बात करता है जैसे कि यह एक ऐसा सेवक हो जिसे परमेश्वर ने कुछ करने के लिए भेजा हो लेकिन "आपने आपने क्रोध के अनुसार काम किया“।

तेरे नथनों की साँस से

मूसा परमेश्‍वर की बात करता है जैसे कि परमेश्वर एक नाक हो और उसकी नाक से हवा उड़ा दी हो जैसे “ समुद्र पर उड़ा दिया हो”।