hi_tn/exo/14/13.md

755 B

मूसा ने लोगों से कहा

मूसा इस्राएलियों के डर का जवाब देता है।

तुम्हारे लिये करेगा

यह शब्‍द “आप” इस्राएलियों को दर्शाता है।

मिस्रियों को तुम आज देखते हो, उनको फिर कभी न देखोगे।

मूसा ने बहुत ही विनम्र तरीके से कहा कि परमेश्‍वर मिस्रियों को नष्‍ट करने जा रहा है कि “मिस्रियों को मार देगा”।