hi_tn/exo/14/04.md

2.7 KiB

सामानय जानकारी

यहोवा ने मूसा को निर्देश देना जारी रखा कि उसे कया करना है और कहाँ जाना है।

तब मैं फ़िरौन के मन को कठोर कर दूँगा,

यहोवा ने फिरोन के मन को कठोर कर दिया को दर्शाता है।और परमेश्‍वर ने फिरौन के मन को ढीठ और कठोर बना दिया।

वह उनका पीछा करेगा

“फ़िरौन इस्राएलियों का पीछा करेगा”।

मेरी महिमा होगी

"लोग मेरा सम्मान करेंगे“।

मिस्री जान लेंगे कि मैं यहोवा हूँ

“मिस्री समझ जाऐगे कि मै सच्‍चा यहोवा परमेश्‍वर हूँ”।

उन्होंने वैसा ही किया

स्‍पषट रुप मे कहा जा सकता है कि” इसीलिऐ यहोवा ने इस्राएलियों को निर्देश दिया”।

जब मिस्र के राजा को यह

स्‍पष्‍ट रुप मे कहा जा सकता है कि “ जब किसी ने मिस्र के राजा से कहा”।

मिस्र के राजा

यह फ़िरौन को दर्शाता है।

भाग गए

“भाग गऐ थे”

तब फ़िरौन और उसके कर्मचारियों का मन उनके विरुद्ध पलट गया

यह शब्‍द इस्राएलियो के “मन” और रवैये को दर्शाता है कि कैसे “फ़िरोन ने और उसके सेवको ने लोगो के प्रति आपना रैवया बदला”।

क्या किया, कि इस्राएलियों को अपनी सेवकाई से छुटकारा देकर जाने दिया?”

यह सवाल उन्‍होने इसलिऐ कि वह दिखाते है कि हमने कितना बेवकूफो वाला काम किया है कि” हमने इस्राएलियों को हमारे काम करने से जाने देकर बेवकूफो वाला काम किया है“।