hi_tn/exo/13/14.md

1.3 KiB
Raw Permalink Blame History

आगे के दिनों में जब तुम्हारे पुत्र तुम से पूछें, ‘यह क्या है? तो उनसे कहना,

“जब बाद मे आपका बेटा आपको पुछता है कि इसका कया मतलब है तो आप उसको बताओगे”।

हाथों के बल

यह शब्‍द “हाथ” परमेश्‍वर के काम को दर्शाता है कि मै आपनी शक्‍ति आपने कामो मे दिखाता हूं।

दासत्व के घर

मूसा मिस्र देश की बात करता है जैसे कि यह एक ऐसा घर हो यहाँ गुलाम लोग रहते है जैसे “वह जगह यहाँ तुम गुलाम थे“।

तुम्हारे हाथों पर एक चिन्ह-सा,

मूसा त्यौहार मनाने की बात करता है जैसे कि यह उनके हाथों के चारों ओर एक वस्तु बांधना था जो उन्हें यहोवा की याद दिलाने के लिए था।