hi_tn/exo/13/03.md

2.1 KiB

इस दिन को स्मरण रखो,

यह शब्‍द “दिन को स्‍मरण रखो” किसी को याद करवाने का एक तरीका है कि “उस दिन को याद रखो और मनाओं”।

दासत्व के घर

मूसा कहता है कि मिस्र मन एक ऐसा घर है यहाँ पर गुलाम रहते हो “जैसे उस जगह यहा पर आप गुलाम थे”।

अपने हाथ के बल से

यह शब्‍द यहोवा के “हाथ” के बल को दर्शाता है।

इसमें ख़मीरी रोटी न खाई जाए

स्‍पष्‍ट रुप मे कहा जा सकता है कि “तुम ख़मीरी रोटी मत खाना”।

अबीब के महीने में

यह इब्रानी केलैड़र मे पहले महीने का नाम है विदेशी कैलेड़र मे अबीब का महीना मार्च के अंत मे कौर अप्रैल की शुरुआत मे आता है।

जिसमें दूध और मधु की धारा बहती हैं,

“एक देश जहां दूध और शहद की नदियाँ बहती है” जो इस चीज को दर्शाति है कि वह भूमि जनवरो और पौधों के लिऐ अच्‍छी है। कयोकि जनवरो के लिऐ वह प्रयाप्‍त हरी घास और पानी है”।

तुम इसी महीने में पर्व करना

जब इस्राएली कनान मे रहते है तो उन्‍हे हर साल फसह का जक्ष्न मनाना चाहिऐ।