hi_tn/exo/12/15.md

1.2 KiB

इस्राएलियों में से नाश किया जाए

यह शब्‍द “काट देना” के तीन अर्थ होते है, जिसे स्‍पष्‍ट रूप मे व्‍यक्‍त किया है। “इस्राएल के लोगो को दूर भेजना होगा“।

एक पवित्र सभा

उस सभा को दर्शात है जो परमेश्‍वर के लिऐ अलग की गई है।

उन दोनों दिनों में कोई काम न किया जाए;

स्‍पष्‍ट रुप मे कहा जा सकता है कि “इन दिनो मे आप कोई काम नही कर सकते”।

केवल जिस प्राणी का जो खाना हो उसके काम करने की आज्ञा है।

स्‍पष्‍ट रुप मे कहा जा सकता है “केवल वहीं काम होना चाहिऐ जो आप करते है”।