hi_tn/exo/12/09.md

1.1 KiB

पकाकर न खाना

“भेड़ का बच्चा या बकरी कच्चा मत खाओं“।

उसमें से कुछ सवेरे तक न रहने देना, और यदि कुछ सवेरे तक रह भी जाए

स्‍पष्‍ट रुप मे कहा जा सकता है “कि सुबह तक इसमें से कोई भी ना छोड़े”।

कमर बाँधे,

यह कमर के चारों ओर बांधने के लिए चमड़े या कपड़े की एक पट्टी को संदर्भित करता है।

फुर्ती से खाना

“जल्‍दी से खा लेना”।

वह तो यहोवा का फसह होगा

यह शब्‍द “यह” महीने मे खाने के लिऐ दर्शाता है कि “इसीलिऐ यह यहोवा का फसह है“।