hi_tn/exo/12/01.md

980 B

फिर यहोवा ने मिस्र देश में मूसा और हारून से कहा,वर्ष का पहला महीना यही ठहरे।

इन दोनो वाक्यो का सामानय अर्थ है कि जिस महीने यह अध्‍याय होगा, इसी महीने से साल की शुरूआत होगी।

वर्ष का पहला महीना यही ठहरे।

इब्रानी कैलेंडर के पहले महीने मे मार्च के अंतिम भाग और पश्चिमी कैलेंडर पर अप्रैल के पहले भाग में शामिल है। यह तब पता चलता है जब याहवे ने इस्राएलियों को मिस्रियों से बचाया था।