hi_tn/exo/08/16.md

3.0 KiB

यहोवा

यहोवा परमेश्‍वर का निजी नाम है जो परमेश्‍वर ने मूसा को उस जलती हुई झाड़ी मे से बताया था। यह नाम, यह प्रकट करता है कि परमेश्‍वर था, परमेश्‍वर है और परमेश्‍वर अनंत काल तक रहेगा।

मूसा

मूसा एक भविष्यवक्ता और इस्राईली लोगो का चालिस वर्ष तक अगुआ था। जब मूसा एक न्‍नहा बच्चा था तो उसके माता पिता ने उसे टोकरी मे डाल कर नील नदी मे बहा दिया ताकि वे फ़िरोन से बच सके। लेकिन फ़िरोन की बेटी ने जब मूसा को नदी मे पाया उसे बाहर निकाला और गोद लेकर अपना बेटा बना लिया। परमेश्‍वर ने मूसा को चुना वे ईस्राईली लोगो को मिस्र की गुलामी से छुड़ाकर वायदे की भूमि मे ले जाए। ईस्राईलियो के मिस्र से छुटकारे के बाद जब वह जंगल मे भटक रहे थे।तब परमॆश्‍वर ने मूसा को दस आज्ञाए पत्‍थर की पख्‍तियो पर लिख कर दी। उसके जीवन के अंतिम दिनो मे मूसा ने वायदे की भूमि को देखा मगर वहा जा ना पाया क्‍योकि उसने परमेश्‍वर कि आज्ञा को भंग किया था।

हारून

हारून मूसा का बड़ा भाई था। हारून ईस्राईली लोगो के लिए पहला महायाजक भी था। हारून ने इस्राएलियो को फ़िरौन की कैद से छुडाने के लिए मूसा की मदद की और उसके लिए बोला। जब ईस्राएली जंगल मे से गुजर रहे थे तब हारून ने उपासना करने के लिए मुर्ती बनाकर परमेश्‍वर के विरुध पाप किया। और परमेश्‍वर ने हारून और उसकी वंशज को इस्राएली लोगो का यांजक होने के लिए नियुक्‍त किया।