hi_tn/exo/08/10.md

1.8 KiB

परमेश्‍वर

बाइबल में “परमेश्‍वर“ शब्द उस परमेश्‍वर को दर्शाता है जिसने पूरी स्रष्‍टि की रचना शुन्‍य से की परमेश्‍वर एक पिता, पुत्र, पवित्र आत्‍मा के आस्‍तित्‍व से जाना जाता है। परमेश्‍वर का नाम “यहोवा“ है। परमेश्‍वर अन्‍नंत काल से है इस से पहले के कुछ आस्‍तित्‍व मे था परमेश्‍वर था और हमेशा रहेगा। वह एक सच्‍चा परमेश्‍वर है और पूरी स्रष्‍टि उसके अधिकार मे है। परमेश्‍वर संपूर्णता से धर्मी, असीम, बुद्धिमान, पवित्र, निष्पाप, निष्पक्ष, दयावान, और प्रेमी। वह वाचाओ को बाधने वाला और वायदो को पूरा करने वाला परमेश्‍वर है। सारे संसार के लोग परमेश्‍वर की उपासना करने के लिए रचे गये और उन्‍हे केवल यहोवा की ही आराधना करनी चाहिए। परमेश्‍वर ने अपना नाम “यहोवा” करके प्रकट किया जिसका अर्थ यह है कि “वो है” या “मै हूँ“ जो अनंत काल तक है।