hi_tn/exo/08/05.md

3.3 KiB

हारून

हारून मूसा का बड़ा भाई था। हारून एस्राएली लोगो के लिए पहला महायाजक भी था। हारून ने इस्राएलियो को फ़िरौन की कैद से छुडाने के लिए मूसा की मदद की और उसके लिए बोला। जब इस्राएली जंगल मे से गुजर रहे थे तब हारून ने उपासना करने के लिए मुर्ती बनाकर परमेश्‍वर के विरुध पाप किया। और परमेश्‍वर ने हारून और उसकी वंशज को इस्राएली लोगो का यांजक होने के लिए नियुक्‍त किया।

लाठी

यह एक लकड़ी का लम्‍बा डंड़ा होता है जो कि पैदल चलने के काम आता है।

मिस्र, मिस्री

मिस्र अफ्रीका के उत्‍तर पुव्र भाग मे एक देश है, और दक्षिण-पश्चिम मे कनान देश है। मिस्र मे रहने वालो को म्रिसी कहते है। प्राचीन काल मे मिस्र एक शक्‍तिशाली और धनवान देश था। कई बार जब कनान देश मे अकाल पड़ता था तो वे अपने परिवारो के लिए खाना खरीदने के लिए मिस्र देश की यात्रा करते है। बहुत वर्षो तक इस्राएली मिस्र मे गुलाम रहे।यीशु के पैदा होने के बाद “न्‍नहे यीशु“ को हैरोद से बचाने के लिए युसफ और मरियम, यीशु को मिस्र मे ले गए।

जल, जलो

पानी शब्द सागर, समुन्‍दर, झील, या नदी पानी के शरीर को दरशाते है।

जादू, जादूगर

जादू यह वह अलौकिक शक्तिया या ऐसे चमतकारो का प्रयोग है जो परमेश्‍वर की ओर से नही है। जादूकरने वाले को जादूगर कहते है। जब मिस्र मे परमेश्‍वर ने मूसा द्वारा चमतकार किए तो फ़िरोन के मिस्री जादूगरो ने भी कुछ चमतकार किये।लेकिन उनकी यह शक्‍ति परमेश्‍वर की ओर से ना थी। जादू अकसर कुछ मंत्रो को दोहराने या चीजो को फ़ेकने से ही चमतकार कर सकता है।