hi_tn/exo/05/12.md

1.1 KiB

सारे मिस्र देश में

यहाँ सारे देश में का अर्थ है कि वह बहुत दूर गये।

परिश्रम करानेवाला

मिस्री लोग परिश्रम करानेवाले थे जिनका काम इस्राएलियों से कड़ी मेहनत करवाने के लिए मजबूर करना था।

खूँटी

यह पौधे का वह हिस्सा जो फसल कटने के बाद छोड़ दिया जाता है।

क्या कारण है कि तुमने अपनी ठहराई हुई ईटों… पूरी नहीं कराई।

परिश्रम करानेवाले इस वाक्‍य को कहते हुए यह कहना चाहते है कि तुम लोगों ने बहुत समय से अपनी ठहराई हुई ईटे नहीं दी।