hi_tn/exo/04/24.md

1.2 KiB

यहोवा ने मूसा से भेंट करके उसे मार डालना चाहा

इसलिए ऐसा हो सकता हे कि मूसा ने अपने बेटे का खतना नही किया था।

सिप्पोरा

यह मूसा की पत्‍नी का नाम था।

तेज चकमक पत्थर

यह एक तेज पत्थर से बनाया गया चाकू था।

पाँवों पर

हो सकता है कि पुरुष के गुप्तागं कि जगह पाँव शब्द का प्रयोग आदरनिय समझा जाता हो। जिस कारण यहा पाँव शब्द का प्रयोग हुआ।

“तू लहू बहानेवाला पति है“।

उसका कहने का अर्थ यह हो सकता है कि तुम्‍हारा और मेरा खून का रिश्‍ता है या खून कि वजय से मेरे पति है।