hi_tn/exo/04/14.md

2.0 KiB

तुझे देखकर मन में आनन्दित होगा।

यहाँ मन शब्द व्यक्ति के अंदर के विचार और मन के भावो को दर्शाते है यहाँ इसका अर्थ यह है कि वह बहुत खुश होगा।

तू उसे ये बातें सिखाना।

यहाँ यह बाते परमेश्‍वर के संदेश को दर्शाते है जो वह उन्‍हे बोलने को देंगा।

तेरे मुख के संग (रहूँगा)।

यहाँ शब्द “मुँह” मूसा के मुँह से निकलने वाले वाक्‍यों को दर्शाता है। यहोवा यह कहते है कि मैं तुम्‍हें बताऊगा कि तू क्या बोल।

उसके मुख के संग।

यहाँ “मुँह” हारुन के मुँह से निकलने वाले शब्दो को दर्शाते है। यहोवा यह कहते है कि मै हारून को बताऊगा कि तू क्या बोल।

वह तेरे लिये मुँह ठहरेगा।

इसका अर्थ यह है कि हारून वही बोलेगा जो मूसा उस से कहेगाऔर इस प्रकार हारून मूसा का मुँह ठहरेगा।

तू उसके लिये परमेश्‍वर ठहरॆ।

यहाँ परमेश्‍वर मूसा से यह कहते है कि तुम हारून से उसी अधिकार से बात करना जैसे मैंने तुझसे बाते की थी।