hi_tn/exo/03/19.md

1.3 KiB

सामान्य जानकारी:

परमेश्‍वर लगातार मूसा के बारे में बात कर रहे थे।

बड़े बल से दबाए जाने पर भी।

यह वाक्‍य का अर्थ है कि जब तक परमेश्‍वर न फिरोन को कहे और मजबूर करे तब तक वह तुम्हे जाने ना देगा।

इसलिए मैं हाथ बढ़ाकर उनको मारूगा।

यहाँ “हाथ” परमेश्‍वर की सामर्थ को दर्शाता है।

तब खाली हाथ न निकलोगे।

यहाँ शब्द "खाली हाथ" का अर्थ है कि तुम हाथ भर-भर के अच्छी वस्‍तुएँ यहाँ से लेकर जाओगे।

एक-एक स्त्री अपनी-अपनी पड़ोसिन के घर में रहनेवाली।

हर एक मिस्री स्‍त्री जो अपने मिस्री पडोसियो के साथ रहती थी।