hi_tn/exo/02/13.md

1.2 KiB

उसने बाहर जाकर.

“मूसा बाहर गया”

“देखो”

इसका यह अर्थ है कि मूसा बाहर देखकर आश्चर्य चकित हो गया।

अपराधी से

अपराधी यहाँ उस व्यक्ति को दर्शाता है जिसने लडाई शुरु की”।

किसने तुझे हम लोगों पर हाकिम और न्यायी ठहराया।

उस पुरुष ने इस सवाल का इस्तेमाल मूसा को यह दर्शाने के लिय किया कि तुझे किसने हम पर हाकिम या न्यायी ठहराया।

जिस भाँति तूने मिस्री को घात किया क्या उसी भाँति तू मुझे भी घात करना चाहता है?

वह यह कहना चाहते थे कि हम जानते है कि तुम ने कल मिस्री को घात किया तू हमे भी मारना चाहता है।