hi_tn/exo/01/20.md

1.4 KiB

परमेश्‍वर ने दाइयों के साथ भलाई की।

परमेश्‍वर ने फि़रोन को दाइयों को मारने से रोके रखा।

दाइयां।

यह वे औरते थी जो, जब कोई औरत बच्चे को जन्‍म देती थी तो वह उस औरत की सहायता करती थी।

वे लोग बढ़कर बहुत सामर्थी हो गए।

इस्राएली लोग बढ़कर बहुत सामर्थी हो गए।

परमेश्‍वर का भय मानना।

उनके मनों में परमेश्‍वर के प्रति श्रद्धा थी, और वे उसका भय मानती थी।

उसने उनके घर बसाए।

परमेश्‍वर ने उन्हें बच्चे पैदा करने में सक्षम बनाया।

तुम सभी बेटो को डाल देना... नदी में

इसका यह अर्थ है कि वे सभी बेटो को पानी में बहा दे। अत: तुम सभी बेटों को नील नदी में डाल देना ताकि वे बह जाँए।