hi_tn/est/09/30.md

1.4 KiB

इस आशय से भेजीं

इस वाक्‍य में कहा जा सकता है कि “मोर्दकै ने सभी मोर्दकै यहूदियों को आशय से भेजीं।“

शान्ति देनेवाली और सच्ची बातों के साथ,

इस वाक्य‍ मे कहा जाता है कि चाहते हुए कि “आशा करते है कि यहूदी सुरक्षित होंगे और लोग यहूदियों के प्रति वफादार रहेंगे।“

यहूदियों ने अपने और अपनी सन्तान के लिये ठान लिया था

इस वाक्‍य मे कहा जाता है कि “यहूदियों ने सहमति कि और कहा कि वह और उनके वंशज पूरिम के दिनों को मनाने के लिए ठान लिया था।“

उसके अनुसार भी उपवास और विलाप किए जाएँ।

“यहूदियों ने निश्चित समय पर उपवास और विलाप करने के लिए सहमत हुए।“