hi_tn/est/05/09.md

1.8 KiB

वह उसके सामने न तो खड़ा हुआ

मोर्दकै ने हामान को विशेष सम्मान नहीं दिया।

वह मोर्दकै के विरुद्ध क्रोध से भर गया

यह वाक्‍य दर्शाता है कि हामान मोर्दकै के विरुद्ध बेहद गुस्से में था ।

तो भी वह

हामान भले ही मोर्दकै से बेहद गुस्सा में था।

अपने को रोक कर

हामान मोर्दकै को दिखाना चाहता था कि वह बहुत गुस्से में था लेकिन “उसने यह देखना से इनकार कर दिया कि वह कितने में गुस्सा था।“

जेरेश

यह एक स्त्री का नाम है।

हामान ने, उनसे अपने धन का वैभव

“हामान ने उन्हें बताया कि उसका कितना महान धन था।“

राजा ने उसको कैसे-कैसे बढ़ाया,

इसका अर्थ है कि राजा ने उसे कई बार और अधिक काम देकर हामान को सम्मानित किया।

सब हाकिमों और अपने सब कर्मचारियों से ऊँचा पद दिया था,

कैसे हामान सभी कर्मचारियों और राजा के सेवकों से अधिक ऊँचा हो गया था।