hi_tn/eph/05/08.md

1.8 KiB

क्योंकि तुम तो पहले अन्धकार थे

जिस प्रकार मनुष्य अन्धकार में देख नहीं सकता उसी प्रकार पाप में जीवन जीने वाले आत्मिक समझ से वंचित होते हैं

परन्तु अब प्रभु में ज्योति हो

जिस प्रकार मनुष्य अन्धकार में देख नहीं सकता उसी प्रकार पाप में जीवन जीने वाले आत्मिक समझ से वंचित होते हैं

ज्योति के फल सब प्रकार की भलाई और धार्मिकता और सत्य है।

विश्वासी के जीवन के काम (भलाई, सदाचार और सत्य) वैसे ही होते हैं जैसे एक अच्छे वृक्ष के उत्तम फल।

अन्धकार के निष्फल कामों में सहभागी ना हो”

“पाप और अविश्वासियों के कुकर्मों में सहभागी ना हो”

अन्धकार के निष्फल कामों

आत्मिक अन्धकार में वास करने वालों के काम ऐसे होते हैं जैसे अन्धकार में छिपे काम करने वालों के कार्य

उन पर असहमत हो

“उन्हें प्रकट करो कि वे अनुचित हैं”