hi_tn/eph/04/28.md

1.1 KiB

कोई गन्दी बात तुम्हारे मुंह से न निकले

“अपशब्दों का उपयोग मत करो” या “गन्दी बात मत करो”।

वही निकले जो उन्नति के लिए उत्तम है

“ऐसे शब्द काम में लो जो विश्वासियों की उन्नति के लिए या बलवर्धन के लिए हों”।

सुननेवालों पर अनुग्रह हो

“इस प्रकार तुम श्रोताओं पर अनुग्रह करो”

पवित्र आत्मा को खेदित मत करो

“अपने शब्दों द्वारा परमेश्वर के पवित्र आत्मा को दुःखी मत करो”

जिसके द्वारा .... तुम पर छाप दी गई है

“क्योंकि उसने तुम पर छाप लगा दी है”