hi_tn/eph/01/19.md

24 lines
1.3 KiB
Markdown

# उसकी सामर्थ्य... कितनी महान है
परमेश्वर का सामर्थ्य व्यक्तियों के पार है
# उसकी शक्ति के प्रभाव के उस कार्य के अनुसार
“हमारे निमित्त क्रियाशील उसका महान सामर्थ्य ”
# अपनी दाहिनी ओर उसे बैठाया”
“मसीह को दाहिनी ओर बैठाया”। यह सम्मान का सर्वोच्च स्थान है।
# इस लोक में
“इस समय”
# आनेवाले लोक में
“भविष्य में”
# सब प्रकार की प्रधानता, और अधिकार, और सामर्थ्य, और प्रभुता
अलौकिक प्राणियों के ये विभिन्न पद है चाहे वे स्वर्गदूत हों या शैतानी शक्तियां हों। वैकल्पिक अनुवाद: सब प्रकार के अलौकिक प्राणियों के ऊपर।