hi_tn/ecc/11/09.md

1.6 KiB

अपनी जवानी में आनन्द कर, और अपनी जवानी के दिनों में मगन रह

इन दो वाक्यांशों का अर्थ एक ही बात से है।

अपनी जवानी में मगन रह

यहाँ "दिल" शब्द भावनाओं को दर्शाता है।अर्थात् खुश रहो।

अपनी मनमानी कर

यहाँ शब्द "दिल" मन या भावनाओं को दर्शाता है।अर्थात् उन अच्छी चीज़ों का पीछा करें जो आप चाहते हैं" या "उन अच्छी चीज़ों का पीछा करें जिन्हें आपने आगे बढ़ाने के लिए निर्धारित किया है"

अपनी आँखों की दृष्टि के अनुसार चल।

"जो कुछ भी तुम देखते हैं कि तुम चाहते हैं" या "तुम जो भी देखते हैं वह सबसे अच्छा है"

इन सब बातों के विषय में परमेश्‍वर तेरा न्याय करेगा।

"परमेश्‍व तुमे तुम्‍हारें सभी कार्यों का हिसाब देगा"

अपने मन से खेद

"नाराज होने से मना करो"