hi_tn/ecc/02/04.md

1.0 KiB

मैंने अपने लिये घर बनवा लिए और अपने लिये दाख की बारियाँ लगवाईं

लेखक ने शायद लोगों को काम करने के लिए कहा था कि "मेरे पास मेरे लिए घर बनाने और अंगूर के बाग लगाने वाले लोग थे।

बारियाँ और बाग

यह दो शब्द समान अर्थों को साझा करते हैं और फलों के पेड़ों के सुंदर बागों को दर्शाते हैं।

वन मे कुण्ड खुदवा

एक जंगल के लिए पानी उपलब्ध कराने के लिए।

वह वन सींचा जाए जिसमें वृक्षों को लगाया जाता था।

"जंगल जहाँ पेड़ उगते थे"